फूलपुर आजमग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। 14 अप्रैल बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंत्री पर फूलपुर नगर पंचायत में ग्रामीण अंचलों से अम्बेडकर जयंती पर झांकी जलूस पूर्व में निकलते रहे हैं। शुक्रवार को अम्बेडकर जयंती क्षेत्र में मनाई जाएगी। परन्तु नगर पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने से नगर पालिका नगर पंचायतों में आचार संहिता का अनुपालन कराया जाना लाज़िम है। ऐसे में जलूस का क्या होगा इसे लेकर अम्बेडकर जयंती पर जलूस के आयोजक चिंतित नजर आ रहे हैं कि नगर में कैसे जलूस भ्रमण करेगा। इस सम्बंध में थाना प्रभारी फूलपुर अनिल सिंह ने बताया कि आचार संहिता का शतप्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा। परन्तु बिना अनुमति के कोई भी जलूस नहीं निकलेगा। अनुमति मिलने पर सुरक्षा ब्यवस्था दुरुस्त कर जुलूस का आयोजन सकुशल सम्पन्न कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय