विहिप व बजरंग दल द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रामनवमी के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल की ओर से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम से पूर्व भगवा ध्वज से सभी क्षेत्रों को आच्छादित करते हुए प्रभु श्रीराम के रंग में रंग दिया गया। साथ ही गाजे-बाजे के साथ निकली राम दरबार समेत अन्य झांकियों को देख सभी भाव विभोर हो उठे।
सठियांव स्थित हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका आरएसएस के विभाग प्रचारक सत्येन्द्र, विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस यात्रा में रामदरबार, सबरी मां की कुटी, मां दुर्गा, भरत सहित कई झांकिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का विहिप जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने अंगवस्त्रम् पहनाकर स्वागत किया। यह यात्रा सठियांव का भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई जहां झांकियों की आरती व प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर दीनानाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, गोपाल जायसवाल, किशन मोदनवाल, अनूप पांडेय, मनोज जायसवाल, विवेक शर्मा रानू, नवीन पांडेय, शिवम पांडेय, कृष्णा जायसवाल, हिमांशु राज, सूरज निषाद, रवि सिंह, मनोज आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *