फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को फूलपुर तहसील के अंबारी बाजार में प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा के साथ कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गयी। इस दौरान बाजार के चारो रोड पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा को श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान के अलावा देवों के देव महादेव की मनमोहक झांकी निकली गयी। जयश्रीराम के जयकारे से पूरा अंबारी बाजार गूँज उठा।
अंबारी के राधाकृष्ण मंदिर से प्रभु श्रीराम का रथ सजा कर सरस्वती राधाकृष्ण इंटर कालेज की छात्राओं के साथ कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई। इसके अलावा देवो के देव महादेव की मनमोहक झांकी को पूरे अंबारी बाजार में भ्रमण कराया गया। शोभायात्रा को माहुल रोड, दीदारगंज रोड, शाहगंज रोड, फूलपुर रोड पर भ्रमण कराया गया। अंबारी चौक पर देवो के देव महादेव के द्वारा अपने गणों के साथ मशाने की होली और शिव तांडव का जीवंत अभिनय किया गया। जिसे देखने लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर नगेन्द्र यादव, जेपी यादव, राकेश जायसवाल, सियाराम गुप्ता, अनिल गुप्ता उर्फ पेंटर, अमित जायसवाल आदि लोग रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय