आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की जिला कार्यकारिणी, संरक्षक मंडल तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को गांधी गुरुकुल इंटर कालेज भंवरनाथ में जिलाध्यक्ष बालकेश दूबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन जिलामंत्री साकेत चतुर्वेदी ने किया।
संगठन के प्रांतीय मंत्री शैलेश राय ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर संघ का जिला सम्मेलन कप्तानगंज इंटर कालेज आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विशेष अवकाश स्वीकृत कराया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्वांचल के गांधी बाबू विश्राम राय तथा प्रमुख शिक्षाविद् बाबू भोला सिंह को श्रद्धाजलि के बाद शिक्षक समस्याओं पर चर्चा के बाद संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। बताया कि सम्मेलन में शिक्षक समस्याओं यथा पुरानी पेंशन, सेवा सुरक्षा तथा शिक्षकों के सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए संघर्ष की रणनीति बनाई जायेगी। कार्यक्रम को गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडेय ठकुराई, महामंत्री लालमणि द्विवेदी तथा प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह आदि संबोधित करेंगे। बैठक में बालकेश दूबे, नागेंद्र कुमार, भूपेश कुमार सिंह, विनोद पांडेय, रुद्र प्रताप सिंह, शेषनाथ मिश्र, सुनील राय, बलवंत सिंह, बलवंत श्रीवास्तव, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार