रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानसंघ गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय पर जिले के प्रधानों की समस्या को लेकर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज संजय कुमार बर्नवाल से एक औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने पंचायतों को मिल रहे सामग्री दर एवं पीडब्ल्यूडी के दर की विसंगति के बारे में चर्चा की।
उन्होंने मनरेगा में आ रही दुश्वारियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इन परेशानियों को तत्काल हल किया जाना चाहिए। डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इन सारी चीजों पर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ.राजेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र राय, जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान, जिलालाल यादव बलिराम चौहान, राजेश चौहान, जुलमधारी यादव सहित तमाम ग्राम प्रधान मौजूद थे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा