रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के तहत ब्लाक क्षेत्र के साकीपुर में शुक्रवार को चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया गया। शासन के निर्देश पर चल रहे आयोजन के क्रम में साकीपुर में लगी चौपाल मंे गांव में आवास के पात्र, पेंशन, महिला समूह और मनरेगा पर ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। आवास पात्रों समेत अन्य योजनाओं से सबंधी पात्रों की सूची भी तैयार की गई। टीवी उन्मूलन के साथ ही गांव में खडं़जा मार्ग और पानी निकास नाली पर योजना तैयार की गई। ग्राम प्रधान राहुल तिवारी ने कहा कि चौपाल में संबंधित अधिकारियों के समक्ष ग्रामीण अपनी समस्याओं को बयां कर रहे हैं जिसके निराकरण पर भी तुरंत चर्चा से काफी सहूलियत है। इस दौरान आईएसबी परमेश्वरी, दयाल राम, लालजी, विन्ध्याचल तिवारी, सुरेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा