चौपाल लगाकर जानी किसानों की समस्याएं

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जय किसान आंदोलन के नेताओं ने रविवार को खुटौली बनहरा किसान मार्च व चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका नेतृत्व जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव ने किया। उन्होंने कहा कि नहरों में पानी का न आना, अघोषित बिजली कटौती, कृषि विभाग की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही है जो घोर अन्याय है। इसके लिए कृषि विभाग, नहर विभाग व विद्युत विभाग पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार समस्याआंे को ठीक करे अन्यथा हम मुखर होकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। किसानों की समस्याओं जानने के लिए जय किसान आन्दोलन के कार्यकर्ताओं ने खुटौली व बनहरा बाजार में चौपाल व किसान मार्च निकालकर धरातल पर लोगों से संवाद स्थापित किया। इस कार्यक्रम में लालता प्रसाद यादव, रामबचन यादव, आशीष पटेल, रिंकू यादव, मनोज राजभर, पिन्टू गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *