बारिश के बाद जलजमाव से आवागमन में समस्या

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव में हुई भारी बारिश के बाद सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण एक बार फिर जगह-जगह पानी जमा हो गया, जिससे मस्जिद उमर के बाहर सड़क पर पानी भर गया। इससे सड़क पार करना दुश्वार हो गया वहीं मस्जिद में नमाज अदा करने आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
बारिश के बाद नाली विहीन देवगांव बाजार जहां पानी से भर जाती है वहीं मेहनाजपुर रोड पर पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खासकर पैदल नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद उमर में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नमाज के समय सबसे ज्यादा आवागमन होता है ऐसे में लोग परेशान देखे गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क का निर्माण तो हो गया, लेकिन जल निकासी का उचित प्रबंधन नहीं होने के कारण यहां बारिश में सड़क पर पानी जमा हो जा रहा है। जिससे गाड़ियां व बाइक तो येन-केन प्रकारेण पार हो जा रही हैं लेकिन लोगों को पैदल सफर करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहां सड़क पार कर मस्जिद तक पहुंचना बेहद मुश्किल दिखाई दिया वहीं बाजार में पैदल चलने वाले लोगों के ऊपर वाहनों द्वारा छींटे मार देने से लोगों के कपड़े खराब हो गये। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि यहां जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि बरसात के मौसम में लोगों को आवागमन में सहूलियत हो तथा लोगों को राहत मिल सके और पानी लगने से सड़क भी खराब होने से बच सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *