आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ द्वारा श्री जगदीश नारायण महेंद्र प्रसाद पाण्डेय पीजी कॉलेज में बिरसा मुंडा की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
नगर अध्यक्ष प्रियंका तिवारी ने कहा कि जनजातीय समाज के लोगों ने हमेशा जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए संघर्ष किया है। आक्रांताओं से मुकाबला हो या आजादी की लड़ाई, जनजातीय समाज के लोग कभी पीछे नहीं रहे। उन्होंने राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत होकर इस मातृभूमि की सेवा की है। अखंड भारत की स्थापना में भी योगदान दिया। जनजातीय समाज की संस्कृति और उनके रहन-सहन से हम सभी को सीख लेना चाहिए।
विभाग संगठन मंत्री शिवम पाण्डेय ने कहा कि आदिवासी जनजाति के जननायक बिरसा मुंडा ने समुदाय की प्रगति के लिए जो बलिदान दिया वह आज भी फलीभूत हो रहा है। वह देश के गौरव थे। महाविद्यालय के प्रबंधक अमित पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने की अपील किया। अध्यक्षता कृपा मणि एवं संचालन गौरव शर्मा ने किया। इस दौरान रितेश, लक्ष्य, सूरज, रंजीत, हिमांशु, अमर सिंह, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार