रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। घर आंगन से पहले शिक्षा के मंदिर में शिक्षिका ने छात्रो के साथ दीपक जलाया जिससे विद्यालय प्रांगण रौशन हो गया। कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर में शिक्षिका प्रिया राय ने घर से पहले विद्यालय पहुंच कर छात्रों के साथ पूजन किया और दीपक जलाया। दीपक के साथ ही शिक्षा का मंदिर भी जगमग हो उठा। इस दौरान छात्रों ने रंगोली भी बनाई। शिक्षिका प्रिया राय ने कहा कि घरो मंे तो दीपक जलेगे ही लेकिन वहां भी जरुरी है जहां शिक्षा की लौ हमेशा जलती है। प्रिया राय पांच वर्षों से विद्यालय में यह परंपरा निभा रही हैं। छात्र भी घरों से दीपक लेकर आते हैं।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा