कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज खंडीय कार्याय पर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पीपीपी माडल के आधार पर किए जा रहे निजीकरण के विरोध में विद्युत पंचायत हुई। इस मौके पर संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, विद्युत कर्मचारी एकता संघ के सदस्य, किसान, उपभोक्ता, बुनकर, प्रतियोगी छात्रों एवं व्यापारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का खुलकर विरोध किया। सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक संस्थाओं को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही विद्युत विभाग को निजी हाथों में देने से प्रदेश को लालटेन युग में ले जाने का कार्य किया जा रहा है। विद्युत विभाग निजी हाथों में जाने से विद्युत का रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे। इसे झेलने के लिए गरीब जनता को मजबूर किया जा रहा है।
इस अवसर पर इं.उपेंद्र नाथ चौरसिया, राजनरायन सिंह, लालचंद यादव, तुषार श्रीवास्तव, जय प्रकाश यादव, रामनयन यादव, चंद्रशेखर, धीरज पटेल, अखिल कुमार पांडेय, चंद्रजीत यादव, अवधेश सिंह यादव, रामनरेश, वेद प्रकाश यादव, पप्पू यादव, वीरू यादवआदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता इं.अम्बर यादव तथा संचालन प्रभु नारायण पांडेय ‘प्रेमी’ ने किया।
रिपोर्ट-विजय कुमार