रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे मंे स्वास्थ्य विभाग द्वारा बगैर रजिस्ट्रेशन और झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ चले अभियान की गति दो ही दिन में धीमी हो गई। मंगलवार को सभी निजी अस्पताल धड़ल्ले से खुले रहे। रानीकीसराय के अनौरा में महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की तंद्रा भंग हुई थी और टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। टीम के एक दिन धमक के बाद स्थिति सामान्य हो गई और मंगलवार को सभी निजी अस्पताल, जांच केंद्र धड़ल्ले से खुले रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा