अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गयी शिकायत एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर जांच के बाद निजी अस्पताल को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीज किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी वीरेंद्र मौर्या ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ सहित कई सक्षम अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अतरौलिया में संचालित शिवशंकर यादव के हड्डी अस्पताल पर आरोप लगाया था कि उसके बच्चे के हाथ में फैक्चर था उक्त चिकित्सक द्वारा गलत इलाज करने के कारण प्रार्थी को काफी कठिनाई झेलनी पड़ी और अपने बच्चे का इलाज कराने में लाखों रुपया भुगतान करना पड़ा इसमें चिकित्सक की घोर लापरवाही थी। इस संदर्भ में मैंने 15 दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अस्पताल के खिलाफ प्राप्त शिकायती पत्रों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया जिसकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजी गई थी जिस के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद, अतरौलिया के वरिष्ठ चिकित्सक केसी जायसवाल के साथ शिवशंकर यादव के हड्डी अस्पताल को सीज किया गया। जिसपर डॉ त्रिपाठी का बोर्ड लगा था। इस दौरान अस्पताल में कोई मरीज भर्ती नहीं मिला सटर एवं दरवाजों पर ताला लगाकर अस्पताल को सील कर दिया गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद