पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ऑफिशियल काम से लौट रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को लखनऊ से बलिया की तरफ लौट रही बिहार प्रांत की प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पटवध कौतुक गांव निवासी अभिषेक राय 34 वर्ष पुत्र उमेश राय इंडसइंड बैंक की शाखा सिविल लाइन में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उनके साथ अरूणेन्द्र प्रताप सिंह 45 वर्ष निवासी प्रयागराज भी इंडसइंड बैंक में एरिया मैनेजर के पद पर पदासीन है। दोनों पवई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा लोन पर ली गई गाड़ी जिसका अकाउंट एनपीए हो चुका था। दोनों ब्रांच अधिकारी अपने एनपीए ग्राहक से मिलकर लौट रहे थे। पवई के आगे वाले कट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते आजमगढ़ किलोमीटर 228 पर पहुंचे थे तभी एक नंबर लेन में जा रही बिहार प्रांत की प्राइवेट बस अचानक बस एक नंबर लेन से बाइक वाले लेन में ले जाकर बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गयी। बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर जा रहे राहगीरों ने घटना की सूचना एंबुलेंस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय आजमगढ़ ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने फर्स्ट एड के बाद घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घायल अभिषेक राय को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। इनके दाहिने पैर और दाहिने हाथ में फ्रैक्चर है तो वहीं अरूणेन्द्र प्रताप सिंह के परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अपने गृह जनपद प्रयागराज ले जाया गया। डाक्टरों ने बताया कि उनके कमर और कूल्हे में गंभीर चोट आई है।
रिपोर्ट-बबलू राय