कारागार मंत्री ने किया ध्वजारोहण ली परेड की सलामी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइऩ के प्रांगण में भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कारागार मंत्री दारा सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर परेड का मान-प्रणाम स्वीकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें।
मुख्य अतिथि व पुलिस अधीक्षक द्वारा भव्य परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में सम्मिलित आठ टोलियों का नेतृत्व प्रथम परेड कमाण्डर अनन्त चन्द्रशेखर, द्वितीय परेड कमाण्डर शुभम तोडी क्षेत्राधिकारी सगडी, तृतीय परेड कमाण्डर विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इन टोलियों में, पुलिस कांसटेबल, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला, पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, मोटर साइकिल स्क्वायड, डायल 112 स्कार्पियो, इगल मोबाइल, मोटर साइकिल, एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता/स्वाट टीम (वज्र), कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता), फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्राधिकारी सगडी शुभम तोडी, थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार शुक्ला थाना अतरौलिया, हेड कांसेटेबल जावेद अशरफ थाना अहरौला, सर्वेश विक्रम यादव थाना कोतवाली, कास्टेबल बसन्त लाल थाना कोतवाली, को पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदान किये गये शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर चिन्ह से तथा हेड कांसटेबल शत्रुध्न सिंह को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 810 अधिकाकरी, कर्मचारी एवं पुलिस के सहयोगी आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *