मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इशहाकपुर जहां के प्रधानाध्यापक इम्तियाज अहमद विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान कम, क्षेत्र के लोगों का झाड़ फूंक पर ज्यादा ध्यान देते हैं। इसकी शिकायत कई बार लोगों ने उच्च अधिकारियों से किया था। जांच में मामला सही पाये जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया।
इसके संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच कराई गई है। जांच में लगाए गए आरोप सही पाये गये। इतना ही नहीं बच्चों को दिया जाने वाला मिड डे मील का बर्तन भी विद्यालय में नहीं है। ऐसा बताया जाता है कि विद्यालय के एक कमरे में झाड़ फूंक का काम किया जाता है, उस कमरे में हमेशा ताला बंद रहता है और विद्यालय में छात्रों को खाने के लिए मिड डे मिल भी नहीं बनाया जाता है। यह मामला जनसुनवाई में आया था जिसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी से कराई गई थी और शिकायत सही पाई गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार पाठक ने झाड़ फूंक करने वाले प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और उन्हें ब्लॉक संसाधन केंद्र अन्यत्र से संबद्ध कर दिया तथा जांच अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी जहानागंज को जांच की जिम्मेदारी दे दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी