बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के सभागार में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों की कायाकल्प होनी है और कुछ विद्यालयों की तो कायाकल्प हो चुकी है।
श्री यादव ने सभी ग्राम प्रधानों से की कि वह विद्यालय की कायाकल्प में अपना बेहतर योगदान दें। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डाली मिश्रा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जाए जिसमें ग्राम प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। बिना ग्राम प्रधान के विद्यालय का कायाकल्प नहीं किया जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने कहा कि कायाकल्प के माध्यम से ही विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर उत्साह पैदा होगा। वह भी कान्वेंट की तर्ज पर ही अपने भविष्य को संवारने का काम करेंगे। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित भी किया गया जिसमें भैरोपुर के ग्राम प्रधान हरी लाल प्रजापति, अतरैठ के प्रधान प्रदीप सोनी, देऊरपुर सराय के ग्राम प्रधान जंग बहादुर सिंह, कबीरुद्दीनपुर के प्रधान सुरजीत, मोलना पट्टी के ग्राम प्रधान कवलधारी यादव व प्रधान संघ अध्यक्ष अमरनाथ सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद यादव उर्फ मुन्ना, हौसला प्रसाद, प्रदीप, सूर्यकेश, विजय दत्त पांडे, हरिलाल प्रजापति, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, हरकेश परमार, अभिनव सिंह, विजय प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह