आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, एलवल आजमगढ़ के प्रांगण में 75वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी। बोस हाउस, नेहरू हाउस, गांधी हाउस एवं आजाद हाउस के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के माध्यम से राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र एवं मुख्य अतिथि के प्रति अपने सम्मान के भाव को ज्ञापित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत चन्द्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरूद्व जायसवाल, प्रधानाचार्य नीलेष श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य प्रीति यादव एवं संजय विश्वकर्मा, विद्यालय समन्वयक धीरेन्द्र भारद्वाज, यामिनी अरोरा, वैशाली सिंह सिसोदिया आदि ने संयुक्त रूप से मां शारदे एवं शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छोटे बच्चों ने ‘धरती सुनहरी अंबर नीला‘ गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसी क्रम में अन्य बच्चों ने भी प्रहसन, एकाकी गीत, सामूहिक देष भक्ति गीत एवं नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।
इसी क्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांगण में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आवासीय प्रबंध निदेशक प्रद्युम्न जायसवाल, शैक्षिक निदेशक देवेंद्र झा, प्राचार्य विनय पाण्डेय, उप प्राचार्य तरनी श्रीवास्तव, प्राथमिक प्रभारी अंशिका सिंह आदि ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया एवं भारत माता के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत् पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार