आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना क्षेत्र में स्कूल न आने पर प्रधानाचार्य व अध्यापक द्वारा छात्र को मारने पीटने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
अखिलेश राम पुत्र अच्छेलाल राम निवासी करेन्हुआ थाना कन्धरापुर ने थाना कंधरापुर पर शिकायत किया कि पुत्र अभिषेक कुमार जो श्री दुर्गी जी इण्टर कालेज सेहदा में पढ़ता है, विगत एक माह से बीमार चल रहा था। 26 सितम्बर को जब वह स्कूल गया तो विद्यालय के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य द्वारा वादी के लड़के को दूसरे कमरे में ले जाकर गाली दिया गया तथा जातिसूचक शब्दो का प्रयोग किया गया। मारे पीटे व मारने की धमकी दी गयी। शिकायत के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अजीत कुमार यादव पुत्र श्रीराम मूरत यादव निवासी धरनीपुर थाना मेंहनगर व कृष्ण कुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी समशल्लीपुर थाना अहिरौला को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं मंे चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार