बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विकास खंड के धौरहरा ग्राम सभा निवासी राम सकल पुत्र हरिवंश ने ग्राम प्रधानपति अशोक मौर्य पर अवैध तरीके से धन उगाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे पिताजी दिव्यांग हैं। उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आया जिसे देने के लिए प्रधानपति द्वारा मेरे पिता से बीस हजार रुपये की मांग की गई। प्रधान पति मुझे प्रताड़ित करके मुझसे दस हजार रुपये ले चुका है और अभी भी बचे हुए दस हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है। बचा हुआ दस हजार रुपये हम प्रधानपति को नहीं दिए इसीलिए वह हमारी मजदूरी को रोक दिए हैं। जब हम उसके यहां पूछने गए तो हमें भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किये और जान से मारने की धमकी देने लगे।
उन्होंने आरोप लगाया है कि इसी तरह से ग्राम सभा में अन्य कई लोगों से प्रधानपति द्वारा पैसा वसूला गया है। उसका यह भी कहना है कि संबंध में उसने कई बार विकासखंड अतरौलिया पर शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में उसने जिलाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में जब प्रधानपति अशोक मौर्य ने कहा कि हमारे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार हैं। चुनावी रंजिश में विपक्षियों के कहने पर वह व्यक्ति हमारे ऊपर आरोप लगा रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मेरे पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। मेरे पास जैसे ही कोई पत्र आता है तत्काल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह