प्रधानमंत्री आवास माडल की तर्ज पर गावों में बनेगे प्रधानमंत्री आवास

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वित्तीय वर्ष 2024-25 में फूलपुर ब्लाक को 83 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन 83 आवासों को ब्लाक के 89 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की आबादी के हिसाब से आवास दिए जाएंगे। सर्व प्रथम गरीब, दिब्यांग, बनवासी फिर अनुसूचित जाति को बरियता दी जाएगी। परंतु सर्व प्रथम दिब्यांग की संख्या पूर्ण की जाएगी फिर बनवासी जाति के गरीब पात्र को जगह दी जायएगी।
विŸाीय वर्ष 2024-25 के लिए पात्रों का चयन कर स्थलीय सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा अनुमोदित पात्रों के आवेदन पत्र ब्लाक मुख्यालय पर जमा कर दिए गए जिनका सत्यापन एडीओ सेक्टर प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है। पात्रों के सत्यापन के बाद कम्प्यूटर पर रजिस्टेªशन किया जा रहा है। प्रधान मंत्री आवास अब सरकारी मानक के अनुसार बनाये जायंेगे जिसमे 18 फुट गुणे 14.50 की लंबाई चौड़ाई के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास की नींव रहेगी। एक बड़ा कक्ष बरामदा ओपन और रसोई का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ब्लाक मुख्यालय पर एक मॉडल प्रधानमंत्री आवास का निर्माण होगा जिसकी तर्ज पर अब प्रधानमंत्री आवास के पात्र लाभ्यर्थियों के आवास का निर्माण कराया जाएगा।
इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी ने बताया कि पूर्व में लाभार्थी अपना आवास अपने जरूरत के हिसाब से बनवा रहे थे। बिना मानक के निर्माण करवाने की वजह से निर्माण पूर्ण नहीं करा पाते थे। एक लाख 20 हजार तथा बीस हजार मनरेगा द्वारा मजदूरी में ब्लाक मुख्यालय पर आवास का निर्माण कराया जा रहा है जिसका अनुसरण अब गांव में प्रधानमंत्री आवास के पात्र अपने आवास निर्माण कराने में करेगे। इसकी देखरेख ग्राम पंचायत अधिकारी करेंगे व सेक्टर एडीओ निरीक्षण करेंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *