किसी कान्वेंट से कम नहीं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे: एसडीएम

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय खरचलपुर के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम निजामाबाद अतुल कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि निजामाबाद नगर पंचायत के चेयरमैन अलाऊद्दीन व विद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर यादव रहे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण व फीता काट कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। एसडीएम ने मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने ने कहा कि प्राथमिक के बच्चे किसी कान्वेंट से कम नहीं है। इन्हें सिर्फ सही दिशा देने की आवश्यकता है। 50 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर आयुष यादव, अमिलाई विशाल कुमार द्वितीय, 50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग सेजल यादव पूरा अचानक प्रथम, रिया सरोज मधेसिया इंग्लिश मीडियम द्वितीय, 100 मीटर प्राथमिक संवर्ग बालिका वर्ग सिंवांगी यादव प्रथम, रिया सरोज मधेसिया द्वितीय, 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग संगल कुमार इनारेपुर प्रथम, जमालपुर काजी अनुज यादव द्वितीय, 400 मीटर बालक वर्ग संगल कुमार इनारेपुर प्रथम, शिवम् यादव जमालपुर काजी द्वितीय, बालिका वर्ग अदिति विश्वकर्मा रैसिंहपुर प्रथम, जहमत गौरा द्वितीय, अंत्याक्षरी बालक वर्ग टीकापुर प्रथम व धनियाकंुडी द्वितीय स्थान पर रहा। इसके अलावा खो खो, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्रीड़ा प्रभारी चंद्रशेखर राय, राम आशीष राय, स्वामी नाथ यादव, संतोष कुमार राय, सुबेदार यादव, राज कुमार यादव, रणधीर यादव, दिनेश पाल, राजभवन, संतोष कुमार यादव, ममता राय आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *