आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर रहे वेद प्रकाश सिंह उर्फ लल्ला के असामयिक निधन के बाद गुरुवार को द प्रेस क्लब की ओर से कुंवर सिंह उद्यान में आयोजित शोकसभा निर्णय लिया गया कि लल्ला के परिवार वालों से मिलने के बाद प्रशासन से मामले की जांच के बारे में बात की जाएगी। कारण कि उनके परिवार व कुछ अन्य लोगों ने मौत और घटनास्थल की परिस्थितियों को लेकर मामले को संदिग्ध माना है। शोकसभा में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने की कामना की गई। शोकसभा के दौरान पत्रकारों द्वारा निर्णय लिया गया कि आने वाले एक-दो दिन के अंदर द प्रेस क्लब परिवार वालों से मिलकर घटना की वास्तविक स्थिति की जानकारी करने के बाद अगर जरूरी हुआ तो परिवार वालों के साथ प्रशासन से मुलाकात करेगा। इस दौरान द प्रेस क्लब के सचिव रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि जिस दिन घटना हुई, यह जानकारी चली कि उनका एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन बाद में कुछ लोगों और परिवार के सदस्यों द्वारा मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है। इसके लिए प्रेस क्लब के कुछ सदस्य उनके परिवार वालों से मिलकर पूरे घटनाक्रम से अवगत होंगे और अगर जरूरत होगी तो परिवार के साथ सभी पत्रकार बंधु शासन-प्रशासन तक अपनी बात रखेंगे। इस दौरान द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एसके सत्येन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार खुर्रम आलम नोमानी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, अंबुज राय, अश्वनी यादव, असलम, राजेश यादव, संदीप श्रीवास्तव, उदय राज शर्मा, राम सकल यादव, विनय, खरवार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार