निर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों ने की जोरदार नारेबाजी, दिलाई गई शपथ
चंदौली। सकलडीहा बार एसोसिएशन का चुनाव बुधवार की शाम को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। इसमें अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा और महामंत्री रामअवध यादव को निर्वाचित किया गया। चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। निर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार नारेबाजी की। जल्द कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।
जियाछू राम हार गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी यशवंत सिंह यादव ने बताया कि सकलडीहा बार एसोसिएशन चुनाव में 382 मतों के सापेक्ष 296 मत पड़े थे। जिसमें दो मत पत्र खाली थे। इस तरह कुल 294 मत वैध थे। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्रा के पक्ष में 199 मत पड़े। जबकि राम को मात्र 95 मतों से ही संतोष करना पड़ा। इस तरह अशोक कुमार मिश्रा ने 104 मतों के भारी अंतर से जियाछू राम को शिकस्त दी। वहीं महामंत्री पद पर रामअवध यादव को 149 तो उमाशंकर को 145 मत प्राप्त हुए थे। रामअवध ने महज चार वोटों से उमाशंकर को पटखनी दी। अन्य पदों पर एकल उम्मीदवार होने की वजह से निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने माला फूल पहनाकर बधाई दी। इसके बाद तहसील का भ्रमण करके निर्वाचित पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया।
इनका रहा सहयोग
चुनाव प्रकिया सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार, अंगद सिंह कुशवाहा, सुभाष सिंह, नितिन तिवारी, पंकज सिंह की देखरेख में कराई गई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, शैलेन्द्र पांडेय कवि, रामशंकर खरवार, सचिदानन्द सिंह, राजगोपाल सिंह, अखिलेश तिवारी, संजय सिंह सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।