संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित जय गुरुदेव आश्रम पर तीन दिवसीय सत्संग की तैयारी जोरों पर चल रही है। लगभग 5 बीघा में टेंट की व्यवस्था बनाई जा रही है। अभी से आश्रम पर जय गुरुदेव भक्तों का जमावड़ा शुरू हो गया है। वार्षिक सत्संग 3 जून से 5 जून तक होना है। 5 जून को मथुरा के उत्तराधिकारी पंकज जी महाराज का सत्संग होगा जिसमें पचास हजार से ऊपर लोगों की भीड़ एकत्र होने की संभावना जतायी जा रही है।
हर साल जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में हेलीपैड बनाया जाता था जहां पर पंकज जी महाराज का हेलीकॉप्टर उतरता था। इस बार व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। पंकज जी महाराज 4 जून को पूर्वांचल एक्सप्रेस होते हुए जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में आएंगे। उनका पहले स्वागत माहुल बाजार में होगा। इसके पश्चात फूलपुर बाजार, सरायमीर बाजार में होगा तथा जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में स्वागत किया जाएगा। मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र महाराज ने बताया कि वार्षिक सत्संग में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर जिले के भी जय गुरुदेव भक्त सत्संग में सम्मिलित होते हैं। जैसे गाजीपुर वाराणसी गोरखपुर देवरिया बलिया जौनपुर से भी जयगुरूदेव भक्त महाराज जी के सत्संग में शामिल होने के लिए आते हैं। उन्होंने बताया कि फोर्स के साथ-साथ दर्जनों संस्था की तरफ से वालंटियर बनाए जाते हैं जिससे कि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके। पूरा सत्संग समारोह सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा। किसी प्रकार की कोई परेशानी होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। सत्संग स्थल पर चिकित्सकों की व्यवस्था रहेगी।
रिपोर्ट-राहुल यादव