पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सदर तहसील अंतर्गत हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 7 अप्रैल को निर्धारित है। इस कार्यक्रम के तहत पूरा प्रशासन जोरों पर लगा हुआ है।
हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के तहत नामदारपुर गांव में सभा का आयोजन भी किया गया है जिसकी तैयारी के लिए पूरा प्रशासन लगा हुआ है। मौके पर आसपास के गेहूं की कटाई जोरों से चल रही है रास्ते को पिच रोड बना दिया गया और हेलीपैड के लिए भी पीडब्ल्यूडी विभाग अपने स्तर से युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। मौके पर एसडीएम सदर एडीएम प्रशासन सीईओ एसपी ग्रामीण तथा सारा प्रशासनिक अमला सिस्टम को बनाने में लगा हुआ है वही किसानों द्वारा अपने खेतों में गेहूं की कटाई बहुत तीव्र गति से की जा रही है किसानों का कहना था कि यही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम अगर कहीं एक सप्ताह बाद होता तो हम लोगों को इतनी आपाधापी नहीं करनी पड़ती अभी कुछ लोगों की फसल पूरी तरह से पकी नहीं थी लेकिन कार्यक्रम का निर्धारण हो चुका है इसलिए मजबूरन फसलों की मड़ाई करनी है क्योंकि उसमें टेंट और गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था सब की जा रही है। साफ सफाई में सारे सफाई कर्मियों को लगाया गया है। साफ-सफाई को देखते हुए वही ग्रामीणों का कहना था कि काश इसी तरह से हमेशा आते मुख्यमंत्री।
रिपोर्ट-बबलू राय