संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जय गुरुदेव आश्रम खानपुर में जून माह में लगने वाले तीन दिवसीय सत्संग समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पंडाल का कार्य किया जा रहा है। पंडाल लगाने के लिए मथुरा से कारीगर आए हुए हैं। उन्हीं की देखरेख में लगभग 10 बीघे की दूरी में पंडाल लगाया जा रहा है। अभी से आकर जय गुरुदेव भक्त अपनी अपनी जगह ले ले रहे हैं। सत्संग समारोह तीन जून से लेकर पांच जून तक होता है। पांच जून को मथुरा के बाब जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज आते हैं जिनको सुनने के लिए दूसरे प्रदेश से भी लोग खानपुर पहुंचते हैं।
इस सम्बन्ध में मथुरा के राष्ट्रीय उपदेशक सतीश चंद्र महाराज ने बताया कि तीन जून को भूमि पूजन झंडारोहण ब्राह्मणों का भंडारा होता है। चार जून को आश्रम द्वारा लोगों को संबोधन पांच जून को पंकज जी महाराज का संबोधन रहता है। आश्रम पर कई थानों की पुलिस लगाई जाती है। पंचायत इंटर कालेज रोड से लेकर आश्रम तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाते हैं जिससे की किसी भी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो सके। पूरा पंडाल सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव