दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां तेज

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार के निर्देशन में दीक्षांत समारोह के लिए गठित समितियों ने अपना कार्य तेजी से प्रारम्भ कर दिया है।
इसी क्रम में राजभवन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के पालन में ले. डॉ. पंकज सिंह के संयोजन में गठित आंगनबाड़ी और विद्यालय प्रतियोगिता समिति ने गोद लिए गाँवों, धरवारा, सोनापुर, महरुपुर, सिंही और समेंदा के आंगनबाड़ी और कम्पोजिट विद्यालयों का दौरा करते हुए वहाँ के प्रधानाध्यापक, अध्यापक समूह और छात्र छात्राओं से वार्ता करते हुए होने वाली भाषण, कहानी कथन, पेंटिंग और देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की और अन्य तैयारियों के लिए छात्र छात्राओं से भी संवाद किया। मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के अवसर पर माननीय राज्यपाल द्वारा गोद लिए गाँवों के चयनित श्रेष्ठ आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण के साथ ही विद्यालय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ चयनित बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *