तैयारियां पूरी, दो दिवसीय लद्दाशाह का मेला आज

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर स्थित लद्धाशाह मेले की तैयारियां पूर्ण हो गयी हैं। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार जुट गये हैं। दो दिवसीय मेला में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से जायरीन जुटेंगे और मजार पर चादर चढा कर मन्नत मांगेंगे।
जीयनपुर कस्बा स्थित दो दिवसीय प्रसिद्ध लद्दाहशाह का मेले में रविवार से सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से जायरीन जुटने लगे हैं। प्रशासन दो दिवसीय मेला को लेकर सतर्क है। पुलिस के जवानों की जगह जगह ड्यूटी लगायी गयी है। वहीं लद्दाहशाह मेला पर सैकड़ों की संख्या में दुकानदार अपनी दुकान लगाने के लिए जुटे हुए हैं। नगर पंचायत के कर्मचारी व मेला के आयोजक मेला की तैयारी में जुटे हुए हैं। मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है। अभी से लोग प्रसिद्ध लद्दाहशाह का मेला देखने और जाने के लिए उत्सुक हैं। मजार परिसर में तरह-तरह के सामानों की दुकानें लगाई गई हैं। बाबा के सालाना उर्स में जनपद ही नहीं, आसपास के दर्जनों जिलों के लोग शिरकत करते हैं। बाबा के चौखट पर मत्था टेकते हैं। उनसे दुआएं मांगते हैं। यहां भूत, पिशाच, जादू, टोना सहित अन्य बाधाओं से निजात दिलाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। लोगों का विश्वास है बाबा की रहमत से उन्हें इन बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *