तैयारियां पूरी, घरों से लेकर मंदिरों तक आज से होगी मां की आराधना

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शारदीय नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है, लेकिन इसे लेकर एक दिन पहले ही बाजार गुलजार रहे। पूजा के लिए नारियल-चुनरी सहित अन्य सामानों से बाजार पट गए हैं। खरीदारी भी शुरू हो गई। हर कोई मां भगवती को अपने घर बुलाने के लिए बेताब दिख रहा था। उधर नगर सहित पूरे जनपद में देवी मंदिरों की साफ-सफाई की गई और शाम को मंदिरों की सजावट शुरू कर दी गई।
नगर के मुख्य चौक स्थित दक्षिण मुखी देवी मंदिर में विशेष तौर से साफ-सफाई चल रही थी। इस मंदिर में नवरात्र के अलावा अन्य दिनों में भी हजारों श्रद्धालु मां के सामने शीश झुकाकर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। मंदिर के पुजारी शरद चंद्र तिवारी ने बताया कि भीड़ प्रबंधन के लिए बैरीकेडिंग की जाएगी। एक तरफ से श्रद्धालु प्रवेश करेंगे और गर्भ गृह की परिक्रमा करते हुए दूसरी ओर से बाहर निकलेंगे। बताया कि प्रसाद आदि चढ़ाने की अनुमति तो होगी, लेकिन गर्भगृह में नारियल फोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिसके मन में नारियल फोड़ने की इच्छा होगी वह या तो मंदिर के बाहरी हिस्से में नारियल फोड़ सकता है अथवा घर ले जाकर।
उधर लोगों की आस्था को देखते हुए देवी को प्रिय नारियल-चुनरी की दुकानों पर सामान सज गए हैं। नारियल 40 तो चुनरी दस से लेकर 700 रुपये तक बिक रहे हैं। फल के दुकानदारों ने भी अपनी ओर से तैयारी कर ली है। फल व्यापारी केदार नाथ सोनकर ने बताया कि इस बार लगभग सभी फलों के दाम रोज की तरह से हैं, लेकिन केला और नारियल में औसत 10 रुपये की वृद्धि हुई है। बाकी कच्चा व्यवसाय है इसलिए दाम में उतार-चढ़ाव आवक के ऊपर निर्भर रहेगा।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *