तैयारियां पूरी, आज मनायेंगे चेहल्लुम

शेयर करे

अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर नगर पंचायत में रविवार को सोहदाए कर्बला का चेहल्लुम मनाया जाएगा, जिसमें ज़िले भर की अंजुमने आएगी, और नौहा मातम करेंगी। वही 18 बनी हाशिम के ताबूत की जियारत भी कराई जाएगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
रविवार को जीयनपुर नगर पंचायत में सोहदाए कर्बला का चेहल्लुम मनाया जाएगा, जिसमें ज़िले भर की अंजुमने आएगी, और नौहा मातम करेंगी। साथ ही 18 बनी हाशिम के ताबूत की जियारत भी कराई जाएगी। 10 मोहर्रम को कर्बला में शहीद हुए हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्लम व उनके 71 साथियों की याद में कर्बला के मैदान कुरैश नगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज यानी रविवार को कर्बला के शहीदों का चेहल्लुम मनाया जाएगा। आयोजनकर्ता नेहाल मेंहदी ने बताया कि सुबह 10 बजे से मजलिस से शुरुआत होगी। जिसमें मौलाना मुशीर हसन ख़ान शहादत का बयान पेश करेंगे। उसके बाद मेहमान अंजुमने नौहा मातम करेंगी और 18 बनी हाशिम के ताबूत की ज़ियारत कराई जाएगी। उसके बाद जुलूसे अज़ा अपने कदीमी रास्ते से होते हुए निकलेगा और जीयनपुर चौराहे पर तकरीर होगी और मातम होगा जो पुनः वापस आकर कर्बला के मैदान कुरैश नगर में समाप्त होगा।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *