नौ दिवसीय श्रीराम कथा मानस यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज क्षेत्र अंतर्गत पटवध कौतुक स्थित शिव मंदिर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा एवं मानस यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी क्षेत्र वासियों द्वारा बड़ी धूमधाम के साथ की जा रही है। इस हेतु क्षेत्रवासियों का हर तरह का सहयोग मिल रहा है। यज्ञ के लिए पंडाल तैयार हो गया है। वहीं कथा स्थल के लिए तैयारी चल रही है।
आगामी 21 फरवरी को बाजे-गाजे एवं हाथी घोड़ा के साथ 1101 कलश यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पंडाल स्थल पर समाप्त होगी। प्रतिदिन सुबह 5 से कथावाचक एवं पूजनकार श्रीकांत पांडे के सानिध्य में समस्त जनमानस के साथ यज्ञ पूजन शुरू होगा और शाम को मानस मर्मज्ञ ललित गिरी जी महाराज एवं अन्य मानस विद्वान द्वारा सायं 5 बजे से श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। श्री राम कथा यज्ञ का समापन एक मार्च दिन शनिवार को भव्य भंडारे के साथ किया जाएगा। इस आशय की जानकारी मंदिर पुजारी राजेश दास एवं यज्ञ समिति द्वारा दी गई। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *