अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान एवं फोर्सेस उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में संस्थान द्वारा ब्लॉक सभागार अतरौलिया के प्रांगण में आगनवाड़ी बहनों के साथ राष्ट्रीय पोषण माह पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौलिया से अधीक्षक हरिश्चंद्र, एचईओ जितेंद्र कुमार, बीसीपीएम सुरेश पांडेय उपस्थित रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बनाने के साथ-साथ पोषण से भरपूर साग, सब्जी एवं फलों की प्रदर्शनी भी लगायी।
संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजदेव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से देश को कुपोषण से मुक्त करने के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत राज विभाग के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के सही प्रयोग के माध्यम से काफी सफलता हासिल हुई है। पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बौनापन 38.4 प्रतिशत से घटकर 35.5 प्रतिशत हो गया है। एनएफएचएस- 5 रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों में कम वजन के मामले 35.8 प्रतिशत से घटकर 32.1 प्रतिशत हुए हैं। लेकिन अभी और भी प्रयास करना है। बीसीपीएम सुरेश पांडेय ने बताया कि एक दिन में हम जितना कार्य करते हैं उसी अनुपात में संतुलित आहार भी लेना चाहिए। एचईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारत जैसे देश में आज भी कुपोषण एक गंभीर समस्या है। अधीक्षक हरिश्चंद ने बताया कि इस राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने में आप सभी बहनों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में एक गर्भवती महिला का गोदभराई कार्यक्रम तथा एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया। संस्था द्वारा चलाए जा रहे हेल्थ एंड न्यूट्रिशन प्रोग्राम के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को रियल फ्रूट जूस का वितरण किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद