माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाने पर ड्यूटी कर रहे 36 वर्षीय पीआरडी जवान की हृदयाघात होने के बाद इलाज के दौरान बुधवार को लखनऊ के अस्पताल में निधन हो गया। गुरुवार देर शाम स्वजनों ने उनका अंतिम संस्कार दुर्वासा धाम के शमशान घाट पर कर दिया।
क्षेत्र के दमदियावन गांव निवासी विजय कुमार पुत्र देवराज यादव पीआरडी के जवान थे। वर्तमान में वह अहरौला थाने पर ड्यूटी कर रहे थे। कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को ड्यूटी के दौरान लगभग दो बजे दिन में हृदयाघात हो गया और वह गिर गया। सूचना पर स्वजन उन्हें लेकर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ गए, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। परिवार का भरण-पोषण विजय ही करते थे। पति की मौत के बाद पत्नी शीला देवी सदमे में डूबी दिखीं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह