आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां एक तरह हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया तो वहीं मस्जिदों में जुमे की नमाज़ अदा करने पहुंचे मुसलमान भाइयों ने भी काली पट्टी बांधकर इस टेरर अटैक का विरोध जताया।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में जामा मस्जिद पर नासिर खान के नेतृत्व में मुसलमानों ने भी काली पट्टी बांधकर पहलगाम आतंकी हमले का पुरजोर विरोध करते हुए जुमे की नमाज़ अदा की। वहीं शहीदों की आत्मा की शांति के लिए अल्लाह ताला से दुआ भी मांगी है। डॉ.ताहा खान ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। ठीक उसी तरह से सरकार से हम मांग करते हैं कि इस बार भी सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया जाए।
इस अवसर पर सलमान सलीम, डॉ.यूसुफ खान, ताहिर खान, तबरेज खान, फैजान खान, मोजम्मिल खान, मुदस्सिर खान, इरफान सलीम, अतहर सलीम, मोनिस खान, मोहत्सीम खान, हारिश खान, कामरान खान, शारिब खान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार