आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाज और प्रकृति की जरूरतों को पूरा करने के लिए संकल्पित संगठन प्रयास ने शुक्रवार को शहर कोतवाली परिसर और निरंकारी भवन तिराहे पर पौधारोपण किया। कोतवाली में दो आम और एक कटहल का पौधा लगाया, तो निरंकारी भवन तिराहे पर राहगीरों को छाया प्रदान करने के लिए कदंब के पौधे का रोपण किया। खास बात यह कि यह सब समाज के ही लोगों के सहयोग से किया गया।
संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाल शशि मौलि पांडेय ने अपने हाथों से फलदार पौधों का रोपण कर ट्री गार्ड भी लगाया। इसके अलावा संस्था द्वारा हरबंशपुर में भी पौधरोपण कर लोगों को जागरूक किया गया। कोतवाल ने कहाकि पौधारोपण जीवन के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण संतुलन से ही मानव सुरक्षित व खुशहाल रहेगा। इस दिशा में प्रयास द्वारा सुरक्षित पौधारोपण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। रणजीत सिंह ने कहा कि मौजूदा आबादी को भरपूर आक्सीजन देने के लिए प्रयास सामाजिक पौधारोपण कई वर्षों से करता चला आ रहा है, ताकि हमारा शहर हरा-भरा रहे। प्रकृति मानव को मुफ्त में आक्सीजन समेत अनेक उपहार देती है। संगठन की ओर से अब तक जनसहयोग से 355 पौधे लगाए जा चुके हैं।सचिव राजीव कुमार शर्मा ने कहा मानव का यह नैतिक धर्म होना चाहिए कि पर्यावरण को संतुलित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करे या कराए। इस मौके पर ई. सुनील यादव, डा. हरगोविंद विश्वकर्मा, ई. अमित यादव, शिवप्रसाद पाठक, अंगद साहनी आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार