आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विगत वर्षों की भांति मंगलवार को भारत रक्षा दल द्वारा सामाजिक समरसता हेतु जाति तोड़ो समाज जोड़ो नारे के साथ रिक्शा स्टैंड कलेक्टेªट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
कार्यकर्ताओं के सहयोग से सब्जी चावल मसाला तेल आदि एकत्रित करके खिचड़ी बनाकर जन सामान्य के लिए परोसा गया। प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि भारत रक्षा दल द्वारा अपने स्थापना काल 1998 से ही अपने अन्य कार्यक्रमों के साथ इस कार्यक्रम को वरीयता से मनाया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में ऊंच-नीच, छुआछूत, जाति, धर्म की बढ़ती हुई दरार को कम करने हेतु अच्छा सन्देश जाता है। इस मौके पर लगभग 800 लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लेते हुए कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, नगर अध्यक्ष सुनील वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, अमित, राजेश, दीपक, द्वारिकाधीश, धनंजय, रवि प्रकाश, हिमांशु सिंह, नसीम, पप्पू, आलोक, दुर्गेश, सोनू, जितेंद्र, पप्पू, नीरज आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार