आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रयास सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने 47वें कन्यादान में सहयोग करते हुए गंभीरवन निवासी देवी प्रसाद मद्धेशिया की बिटिया के हाथ पीले करने में एक बोरा आलू, एक बोरी आटा, कंबल, साड़ी, पत्तल गिलास तेल आदि के साथ आर्थिक सहयोग किया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 29 फरवरी को बिटिया के शादी का कार्ड लेकर बेटी के पिता प्रयास कार्यालय पर पहुंचे तो संगठन के साथियों ने उन्हें मदद का भरोसा दिलाया और आज जो बन पड़ा वह मदद की गयी। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि जब बेटी के पिता शादी का कार्ड लेकर आते हैं तो पहले उन्हें सरकार की योजना सामूहिक विवाह योजना के ही बारे में समझाया जाता है। कुछ जगहों पर जहां बात नहीं बन पाती है वहां पर हम समाज के सहयोग से जो भी बन पड़ता है उन्हें संबल प्रदान करते हैं। सहयोग पा करके बेटी के पिता भावुक हुए और संगठन के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.वीरेंद्र पाठक, शंभू दयाल सोनकर, राजीव कुमार शर्मा, ओम नारायण श्रीवास्तव, शिव प्रसाद पाठक आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल