आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामाजिक संगठन ’प्रयास’ ने एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध कर दी टीबी के 20 मरीजों को गोद लेकर। उन्हें न केवल पुष्टाहार दिया, बल्कि समाप्त होने पर फिर उपलब्ध कराने का वादा भी किया। इसी बहाने संगठन ने संदेश भी दिया कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह की पहल करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत योजना के अंतर्गत संस्था द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हनी के वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक शिव प्रकाश के अनुरोध पर 20 मरीजों को गोद लिया गया। संगठन की ओर से उन्हें चना, गुड़, लाई, मूंगफली, सोयाबीन, सत्तू के साथ फल आदि पौष्टिक आहार प्रदान किया गया। डा. हर्ष सिंह ने बताया कि हम लोगों के अनुरोध पर संस्था द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेते हुए जो सहयोग प्रदान किया गया निश्चय ही प्रशंसनीय है। संगठन अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि संस्था के साथियों का सेवा ही धर्म है, ऐसे में हमें टीबी मरीजों की सेवा का अवसर मिला। इससे हमारे साथी इससे प्रसन्न हैं। हम निश्चित ही अपनी सामर्थ्य के अनुसार इसे पूरा करेंगे।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डा. शकील, डा. हर्ष सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार