आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ठंडक के दस्तक देते ही प्रयास सामाजिक संगठन को वंचितों की चिंता सताने लगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नेकी के बॉक्स के माध्यम से मिले वस्त्रों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में पल्हनी ब्लाक के ऊंचा गांव आदिवासी बस्ती में जन सहयोग से मिले वस्त्रों को बांट कर अभियान की शुरुआत की।
संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित हमारा नेकी का बॉक्स लगा हुआ है। वहां से कुछ लोग तो लाभान्वित होते ही हैं, इसके अलावा संस्था के नीबी प्रसार कार्यालय तथा एसपी आफिस के बगल वाले प्रयास संस्था के कार्यालय पर तमाम लोग वस्त्रों को पहुंचाने का कार्य करते हैं तथा जो नहीं पहुंच पाते संस्था के साथी उनके बुलावे पर उनके घरों से रिसीव कर लेते हैं। अर्जित हुए कपड़े को जरूरतमंदों में बांटने का कार्य प्रयास संस्था प्रतिवर्ष करती है। हमने चिन्हित कर लिया है कि कहां-कहां जरूरतमंद रहते हैं और वहां पर इस ठंडक में वस्त्र का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर हरिश्चंद्र, शिव प्रसाद पाठक सहित संस्था के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार