जनसंख्या नियंत्रण और राम मंदिर को लेकर प्रवीण तोगड़िया कही ये बात

शेयर करे

बोले- हमने रामराज्य की बात की थी लेकिन मामला उसके उलट है

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। राम मंदिर तो बन रहा है, मगर रामराज्य नहीं दिखा। मंदिर तो बन रहा है, बन ही जाएगा। मगर, 50 साल के बाद इस मंदिर पर खतरा हो जाएगा। यदि कानून बनाकर देश की जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया और देश में बढ़ रहे असंतुलन को नहीं रोका, तो राम मंदिर खतरे में है। उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कही। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर से हमने रामराज्य की बात की थी। इसका अर्थ है कि हर एक व्यक्ति को घर मिले। बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य, युवाओं को रोजगार और किसानों को फसल के सही दाम मिले। क्या यह सब मिल रहा है?

ढूंढीराज गणेश पर भी बोले तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा राम जानकी मंदिर में आयोजित रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाराणसी में पहुंचे। इसके अलावा रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा। कहा कि रामचरित मानस को लेकर करोड़ों हिंदुओं की मान्यता है। उस पर कमेंट करके मैं किसी ऐसे व्यक्ति को अनावश्यक महत्व नहीं देना चाहता। तोगड़िया ने कहा कि आज वह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने गए थे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से भगवान ढूंढीराज गणेश को हटाने की बात चल रही है। यह ठीक नहीं है। मूर्ति भी देवता है और स्थान भी देवता हैं। जिस स्थान पर ढूंढीराज गणेश जी है, वह स्थान मेरे लिए तीर्थ है। इसलिए तीर्थ यात्रियों के लिए व्यवस्था हो। एक भी प्राचीन तीर्थ अपने नियत स्थान से न हटे। पहले जो भी मूर्तियां हटाईं गईं है, उनकी वहीं पर प्राण-प्रतिष्ठा हो। हमें आशा है सीएम योगी और पीएम मोदी हिंदुओं की भावना और श्रद्धा का सम्मान करने का प्रयास करेंगे। तोगड़िया ने कहा कि बजरंग दल सम्मानयुक्त हिंदू का लक्ष्य लेकर करोड़ों हिंदुओं की सेवा कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *