अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निषाद पार्टी गठबंधन के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह समाजसेवी, एवं आर्किटेक्ट को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने राष्ट्रीय महासचिव की नई जिम्मेदारी दी, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।
प्रशांत कुमार सिंह मूल रूप से जनपद के अतरौलिया क्षेत्र के पचरी गांव के रहने वाले हैं जिन्हे निषाद पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। प्रशांत सिंह ने बताया कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने मुझे नई जिम्मेदारी दी है। मुझे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय पद पर बैठाकर एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसका मैं पूरी ईमानदारी निष्ठा और लगन से अपने पद की गरिमा रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा साथ ही साथ अपने विधानसभा में विकास कार्यों का प्रयास करूंगा।
रिपोर्ट- आशीष निषाद