अयोध्या धाम के प्रसाद का किया गया वितरण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्री श्री 108 उमाशंकर महराज द्वारा भगवान श्रीराम लला आयोध्या धाम का प्रसाद गुरूवार को बड़ा गणेश मंदिर लालडिग्गी से पूजनोपरान्त जन-जन में वितरण किया जाना प्रारम्भ हुआ। प्रसाद बड़ा गणेश से पुराना चौक, शंकर जी तिराहा, बड़ादेव, नगर पालिका, कलेक्टेªट एवं सिविल लाइन, रोडवेज जिला सत्र न्यायालय (दीवानी कचहरी) नरौली, सिधारी, हाइडिल चौराहा, छतवारा, चण्डेश्वर, इटौरा मोड़, वर्कशाप समेंदा गोधौरा, परदेशी मोढ़, कुसरना, अतरारी, रामपुर दरिया, जहानागंज, रोशनपुर, जयरामपुर, सेमा, बबुरा धनहुंआ, मन्दे, भोपतपुर, मनाजित एवं चिरैयाकोट तक आश्रम के सेवा दल द्वारा समस्त जनों को प्रदान किया गया। प्रसाद वितरण में सत्यम सिंह, पिन्टू चौहान, अमन सिंह, सुबाष चन्द, धीरज सिंह, विनोद कुमार, राजेश रंजन प्रजापति, शशिकान्त, रमेश, विनोद इत्यादि की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *