घर-घर पहुंचा प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामभक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का आगाज शुरू हो गया। इसी क्रम में नगर के पश्चिमी पोखरा स्थित हनुमानगढ़ी के महन्त राजीव लोचन दास जी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समग्र गंगा विभाग प्रमुख राणा लखन सिंह की अगुवाई में घर-घर सम्पर्क कर अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण तथा 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपनें अपनें घरों में दीप प्रज्वलित करनें को कहा गया। साथ-साथ अयोध्या में बनें श्री राम मंदिर का भब्य चित्र राम भक्तों को वितरित किया गया।
अक्षत वितरण कार्यक्रम पश्चिमी पोखरा से शुरू होकर समूचे नगर पंचायत में किया गया। लोगों से अपील किया गया कि 22 जनवरी के दिन अपने घरों में दीपक अवश्य जलाएं। अक्षत वितरण कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी देखने को मिली जहां नगर के मुस्लिम भाइयों को भी अच्छत व निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह गुड्डू, नीरज तिवारी, धर्मेंद्र निषाद उर्फ राजू, राकेश सिंह, रमेश सिंह रामू, प्रदीप जायसवाल, शिव कुमार अग्रहरि, नवनीत जायसवाल, रामरतन मोदनवाल, सुमित अग्रहरि, नीरज मिश्रा, महेश सोनी, मनीष सोनी, सूरज सिंह, सियाराम अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, अमरनाथ सोनी, गोपाल कसौधन, प्रमोद सोनकर, विकास जायसवाल, नीरज सिंह, गुड्डू कसौधन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *