लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत कटघर लालगंज में निर्दलीय प्रमिला यादव ने 6331 मत प्राप्त करते हुए चेयरमैन पद पर जीत हासिल कर ली। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की 2628 मत प्राप्त करने वाली संगीता बरनवाल को पराजित किया। वह शुरू से ही बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहीं। कभी कम कभी अधिक मतों के अंतर के साथ अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। और अंत में उन्होंने जीत दर्ज कर ली।
बसपा की लक्ष्मी सोनकर को 2117, निर्दलीय पार्वती गुप्ता को 1626, आजाद संतरा देवी के 1264 और आजाद आशा को 32 वोट हासिल हुए। 34 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया। इस तरह इस प्रतिष्ठित सीट पर प्रमिला यादव भाभी शरद यादव ने विजय पताका फहरा दिया।
शनिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना आरंभ हुई तो प्रथम राउंड से ही प्रमिला यादव ने 1000 की बढ़त बना ली थी। लालगंज नगर के 15 वार्ड के 26 बूथ के मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था। पांचवें चरण की मतगणना के उपरांत बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 2017 भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता वरनवाल को 2628, निर्दल आशा को 32 मत और निर्दल प्रमिला यादव को 6331, संतारा देवी को 1264 मत प्राप्त हुए। 34 मत नोटा में दिया गया। इस प्रकार निर्दल प्रमिला यादव भाभी शरद यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी संगीता बरनवाल को 3703 मतों के अंतर से शिकस्त देकर कटघर लालगंज चेयरमैन पद का चुनाव जीत लिया। तदुपरांत उन्हें जीत का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, निर्वाचन अधिकारी बीडीओ आलोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज शाही, खंड शिक्षा अधिकारी एके श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी, कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे, क्राइम इंस्पैक्टर रूद्र भान पांडे, रत्नेश कुमार दुबे आदि लगातार वहां मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद