जल जीवन मिशन को अमली जामा पहनाने में प्रधान की भूमिका महत्वपूर्ण: मनीष कुमार

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकासखंड अहरौला के सभागार में पांच दिवसीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना के कुशल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत अधिकारी शामिल हुए।
कंसलटिंग इंजीनियर मनीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना को सही रूप से अमली जामा पहनाने के लिए प्रधान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि गांव के हर व्यक्ति को हर सरकारी सुविधाओं का लाभ ग्राम प्रधान के माध्यम से ही होता है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि इस योजना के माध्यम से सही रूप से हर घर को नल से जल पहुंचाने की इस योजना को साकार करने में मदद करें जिससे हम ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल दे सकें और संक्रमित बीमारियों से बचाया जा सके। गांव के अंदर जो भी पानी सप्लाई टंकी का निर्माण हो रहा है उसकी देखरेख करें गुणवत्ता का ध्यान दें और उसके हैंड ओवर होने से पहले पानी सप्लाई की जांच कर लें। मोटर और पंप हाउस की भी पूरी जांच कर लें, संतुष्ट होने पर ही कार्यदाई संस्था पानी टंकी को संचालित करने के लिए यहां हैंडओवर करें। क्योंकि अब इसकी मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से होगी। आने वाले समय में एक निश्चित शुल्क के रूप में हर दिन ग्रामीणों को इस सप्लाई से 6 घंटे पानी आपूर्ति होगी और 55 लीटर पानी हर एक व्यक्ति को खर्च करने की अनुमति होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम अवतार यादव फूलचंद सुहेल अहमद विनोद यादव शिवाजी मौर्य आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *