मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में प्रधान संघ के अध्यक्ष एहतराम खां की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत महीनों पूर्व कराए गए पक्के कार्यों का भुगतान न होने की दशा में हम ग्राम प्रधानों में काफी आक्रोश है। साथ ही खंड विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली से प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा जहानागंज ब्लॉक का भुगतान किया गया जबकि इनके द्वारा मेहनगर के ग्राम पंचायतों का कुछ अंश भुगतान हो गया होता तो ईंट भट्ठा के अलावा सीमेंटेड ईट ब्यवसाई हम लोगों के घरों पर रोज तगादा करने नहीं पहुंचते। अंत मे ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुमिंदल को सौंपा। इस बाबत प्रभारी बीडीओ विकास शुक्ला का कहना है कि सर्वर डाउन होने की दशा में मेहनगर का भुगतान नही हो सका। प्रदर्शन से पूर्व ग्राम प्रधानों ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की 100 वर्षीय माता हीराबेन के निधन पर शोक सभा कर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इस मौके पर प्रधान लालजी यादव, अदालत सरोज, प्रधान प्रतिनिधि अविनाश सिंह, मनोज यादव, संतोष कुमार, बिहारी कनौजिया, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी