अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूवना बुजुर्ग के ग्राम प्रधान पर 2021 से लेकर लगातार वित्तीय अनियमितता और धांधली का आरोप लगाते हुए जांच करने के लिए प्रार्थना पत्र देते हुए खंड विकास कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और टीम गठित कर विकास कार्यों की जांच की मांग की।
मंगलवार को भुवना बुजुर्ग गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने अजमतगढ़ खंड विकास पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान पर गांव के विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए बताया कि जो 8 वर्ष पहले 3 वर्ष पहले जो भी कार्य हुए हैं उस पर वर्तमान में फर्जी भुगतान किया जा रहा है। यहां तक कि कुएं का सुंदरीकरण दिखाकर लाखों का भुगतान कर लिया गया एवं नाली जो पूर्व में बनी थी उस पर बिना पटिया के ही भुगतान कर लिया गया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत की अनुपस्थिति में एपीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि यदि खंड विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से जांच में लापरवाही बरती गई तो हम सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। इस दौरान जगदंबा राय, कृपा शंकर राय, श्याम सुंदर, सुरेंद्र राय, अवतार, लालसा, लीलावती देवी, लामती देवी, मनोज कुमार राय, उमा शंकर राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान