निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा में स्थित जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद में शुक्रवार को सुबह ग्यारह बजे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत बैनर और पोस्टर सहित प्रभात फेरी निकाली गई तथा विद्यालय में उक्त विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन, सुलेख लेखन, तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य शौकत अली सिद्दीकी ने कहा कि शहीदों को सदैव अपने हृदय में सजो कर रखना चाहिए और देश के लिए युवा पीढ़ी को हमेशा बढ़चढ़ कर आगे रहना चाहिए। विद्यालय के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र के लिए हमेशा बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए इससे राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण रहे। इस अवसर पर राम सुधार, डॉ.दिनेश प्रताप सिंह, सभापति तिवारी, गणेश राम सोनकर, गिरीश यादव, उमेश राय, रहमान, संत प्रसाद, राहुल पाठक, रंजीत सोनकर, सत्येंद्र पांडे, राजमणि सिंह सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र