फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर गांव स्थित लखनऊ बलिया मार्ग से बक्सपुर जाने वाला लगभग दो किलोमीटर पिच मार्ग वर्तमान में गड्ढायुक्त हो गयी है। इससे साफ जाहिर होता है कि गड्ढामुक्त सड़क अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है।
सुदनीपुर से बक्सपुर जाने पर एक किलोमीटर सड़क में जगह जगह गढ्ढे बने हैं। मार्ग की गिट्टियां उखड़ कर सड़क के किनारे हो गयी हैं। सुदनीपुर अनुसूचित बस्ती से लेकर ग्राम पंचायत जोमा अनुसूचित बस्ती तक सड़क पूरी तरह खराब है। उसके आगे सड़क गड्ढा भर कर डामर युक्त कर दी गयी है। आधी अधूरी सड़क के निर्माण कराने से इस सड़क पर आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। ग्रामीण महेंद्र कुमार, राम आधार, सोनू, अच्छेलाल आदि ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की मनमानी के कारण सड़क कभी दुरुस्त नही रहती। राहगीर गिरकर घायल होते रहते हैं। उच्चाधिकारी भी ठेकेदारों के कार्यों की समीक्षा निरीक्षण नहीं करते। इस संबंध में एसडीएम फूलपुर नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो अवगत कराएं। लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अभियन्ता से बात करता हूं अन्यथा जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय